Horoscope 

Daily Horoscope : सिंह समेत इन 7 राशि वाले नौकरी पेशा जातकों के लिए लाभदायक है दिन, जानें 12 राशियों का हाल

आपके सितारे 27 मार्च, सोमवार 2023 : जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और सेहत के लिए कितना होगा बेहतर। क‍िन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान। द‍िन को बेहतर बनाने के ल‍िए करना होगा कौन सा उपाय? आइये जानते हैं सभी 12 राशियों का हाल ज्योतिषविद विमल जैन के साथ-

मेष- प्रतियोगिता में सफलता, धन सम्पत्ति विषयक मसला पक्ष में सुलझने की ओर, स्वाध्याय की ओर रुझान, रचनात्मक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि।

वृषभ- कार्य-व्यवसाय में विस्तार या परिवर्तन हेतु नवयोजना की शुरुआत संभव, पारिवारक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास सार्थक, मनोविनोद के अवसर सुलभ।

मिथुन- आरोग्य सुख में कमी, कार्यों के प्रति असंतोष, किसी खास व्यक्ति से धोखा खाने की आशंका, आपसी सम्बन्धों में ताल-मेल का अभाव, विरोधियों का वर्चस्व।

कर्क- आरेग्य सुख में कमी, कार्यों के प्रति असंतोष, किसी खास व्यक्ति से धोखा खाने की आशंका, आपसी सम्बन्धों में तालमेल का अभाव, विरोधियों का वर्चस्व।

सिंह- आर्थिक लाभ, पराक्रम से कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, धनागम का मार्ग प्रशस्त, विशिष्टजनों के सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, संत समागम।

कन्या- सामयिक कार्य प्रगति पर, अधूरी योजना साकार होने की ओर, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, संभावित यात्रा संतोषजनक ।

तुला- प्रियजनों के सहयोग से योजना की शुरुआत संभव, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, राजनैतिक गतिविधियों की ओर रुझान, भोग-विलासिता की ओर रुझान।

वृश्चिक- कार्यों में व्यवधान, अध्ययन में व्यतिक्रम, इच्छित योजना अधूरी, शारीरिक कष्ट, अपनी प्रतिभा का सदुपयोग करने से वंचित, व्यर्थ भ्रमण से नुकसान, यात्रा असफल।

धनु- विशिष्टजनों के सम्पर्क से कुछेक कार्यों में सफलता, भाग्योदय का मार्ग प्रशस्त, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, दाम्पत्य जीवन में मधुरता।

मकर- कार्य-व्यवसाय में विस्तार हेतु नवयोजना की शुरुआत संभव, पारिवारिक समस्याएं सुलझने की ओर, भौतिक सुख सुविधा हेतु साधन सुलभ।

कुम्भ- कार्योमें प्रगति की दिशा में प्रयास सफलता की ओर परिवार में मांगलिक आयोजन सम्पन्न, राजनैतिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, संत समागम भी।

मीन- अधूरी योजना साकार होने की ओर, भाग्य के नवीन आयाम सुलभ, वबाकूपट॒ता से कार्यों में अनुकूलता, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, मन प्रसन्‍न।

You cannot copy content of this page