रविवार को दंगल : पहलवान करेंगे जोर आजमाइश, मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
Varanasi : श्रीमहामृत्युंजय व्यामशाला अखाड़ा वृद्धकाल के वार्षिक उत्सव पर बाबा का श्रृंगार और विराट कुश्ती, जोड़ी, गदा, डंबल के दंगल का आयोजन 4 सितंबर रविवार को किया गया है।
जानकारी देते हुए प्रबंधक पार्षद मनोज यादव ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार होंगे। कार्यक्रम के आयोजक बाबू यादव हैं।