आज से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दस्तक अभियान : स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावी नियंत्रण के लिए तैयार की रणनीति
Varanasi : संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जिले में दस्तक अभियान आज (सात सितंबर) से शुरू हो गया है जो अगले 15 दिनों तक चलेगा। अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर घर-घर जाकर संक्रामक रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, टीबी आदि से पीड़ित मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही लोगों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव एवं साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे।
यह बातें गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में हुई बैठक के दौरान सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के लिये एक अक्टूबर से चल रहे अभियान के तहत शहर एवं गांव में फैली गंदगी, कूड़े के ढेर को साफ करने के साथ ही हैंडपंप के आसपास जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए विशेष अभियान चलाकर गांवों की नाली का कूड़ा हटाकर साफ-सफाई के अलावा आसपास चूना, ब्लीचिंग पाउडर, स्प्रे का छिड़काव और फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता की ओर से जनमानस के बीच ‘क्या करें और क्या न करें’ के साथ ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। एसीएमओ व अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कन्नौजिया ने कहा कि अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए नगर विकास, नगर निगम, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, कृषि व सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर लगातार सहयोग लिया जा रहा है।