बेटी ने बाप पर लगाया रेप का आरोप : शौहर के साथ थाने पहुंचकर कायम कराया मुकदमा, पकड़े गए आरोपी की उम्र 60 साल
Varanasi : शादीशुदा 20 साल की युवती ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है। भेलूपुर पुलिस ने आरोपी बाप को पकड़ लिया है। आरोप है कि, 12-13 साल की उम्र से ही बाप ने वादिनी साथ गलत काम करना शुरू कर दिया था।
आरोप के मुताबिक, निकाह के बाद भी बाप अपनी बेटी को अवैध संबंध बनाने के लिये मजबूर कर रहा था। बेटी ने विरोध किया। शौहर को मामले की जानकारी दी। दोनों ने गुरुवार को भेलूपुर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने मुकदमा कायम करने के बाद आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की उम्र 60 साल है। वो भेलूपुर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। पुलिस ने धारा 376(2)(N), 323, 506 IPC के अलावा 5M/6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO रमाकांत दूबे, SSI सुधीर कुमार त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर अजय वर्मा, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल आसिफ शामिल हैं।