थाने का सालाना जायजा लेने पहुंचे DCP : पुलिसकर्मियों से लिया फीडबैक, क्राइम कंट्रोल सहित पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण पर जोर
Varanasi : DCP वरुणा आदित्य लांग्हे ने मंगलवार को सिगरा थाने का सालाना जायजा लिया। DCP ने थाने के सभी रजिस्टर, मालखाना, अपराध नियंत्रण पर क्या काम चल रहा इसकी जानकारी ली। DCP द्वारा थाने के सब इंस्पेक्टर और फोर्स से भी रिव्यू लिया गया।
थाने में विवेचना कक्ष और अलग-अलग निर्माण की भी समीक्षा की गई। गत वर्षों में विवेचनाओं का निस्तारण किस तरह से किया गया इसकी जानकारी ली गई।






पेंडिंग इंवेस्टिगेशन पर थाने में किस तरह काम किया जा रहा है इसकी समीक्षा की गई।
लोगों को सकरात्मक रूप से राहत दिया जाए और पुलिस फोर्स वेलफेयर के मुद्दे पर किस तरह से काम कर पाए इस पर DCP क ज्यादा फोकस था।
