थाने का सालाना जायजा लेने पहुंचे DCP : क्राइम कंट्रोल सहित अन्य मसलों पर दिए जरूरी निर्देश, अधीनस्थों की समस्या सुनी
Varanasi : DCP काशी आरएस गौतम सोमवार को आदमपुर थाने का सालाना जायजा लेने पहुंचे। DCP ने प्रशासनिक भवन, बैरक, आवास, भोजनालय और थाना परिसर का भ्रमण किया। आवश्यक साफ-सफाई के लिए SHO आदमपुर और हेड मुहर्रिर को निर्देशित किया।
थाने के अभिलेखों, रजिस्टर आदि को चेक किया। थाने पर नियुक्त आरक्षी और उप निरीक्षकों के साथ बैठक की। अधीनस्थों की समस्या सुनी।

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा प्रचलित योजनाओं और महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन 1090 के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए लोगं में जागरुकता लाने के लिए सभी को निर्देशित किया।
महिला अपराधों और साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के संबंध में सभी कर्मियों को निष्ठा और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।