थाने का सालाना मुआयना करने पहुंचे DCP : अभिलेखों को चेक किया, जूनियरों की परेशानी सुनी, क्राइम कंट्रोल पर फोकस
Varanasi : DCP काशी आरएस गौतम ने बुधवार को लक्सा थाना का सालाना मुआयना किया। DCP ने थाने के प्रशासनिक भवन, बैरक, आवास, भोजनालय और थाना परिसर का जायजा लिया। साफ-सफाई के लिए SO लक्सा को निर्देश दिया।
थाने के अभिलेखों, रजिस्टर आदि चेक किया। मौजूद जूनियरों की उन्होंने परेशानी सुनी।

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्प लाइन 1090 के कर्तव्यों से अवगत कराते हुए लोगों में जागरुकता लाये जाने के लिए सभी को निर्देशित किया।


महिला अपराधों और साइबर क्राइम पर अंकुश लगाये जाने के संबंध में निर्देशित किया। महिला आरक्षियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर स्कूल और कॉलेज के पास एंटीरोमियों के तहत चेकिंग करें। महिलाओं को एकत्र कर उनकी समस्याओं को जानें। उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करें।