Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

DCP ने मिर्जामुराद थाने का किया औचक निरीक्षण : लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु किया निर्देशित

Varanasi : DCP गोमती जोन विक्रांत वीर ने मंगलवार को मिर्जामुराद थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव एवं अद्यविक करने, साफ-सफाई, अपराध नियत्रंण, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु उपस्थित अधि./कर्म. गण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिया गया। थाना परिसर में मुकदमें से सम्बन्धित वाहनों का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। समस्त विवेचको को शीघ्र एवं समय से गुणवत्तापूर्ण गुण-दोष के आधार पर लम्बित विवेचनाओं के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मिर्जामुराद एसओ दीपक कुमार रनावत, एसआई हरिकेश यादव, एसआई श्वेतांशु पांडेय, दिवान दिनेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page