रेलवे ट्रैक पर मिली दो लोगों की लाश : लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस, पहचान की कोशिश की जा रही
Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार की सुबह रेलवे पटरी पर दो अज्ञात लोगों की लाश मिली। आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गये। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। लोगों ने हत्या की आशंका भी जाताई है।
उनका कहना है कि कहीं से हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया होगा। सूचना पाकर पहुंचे लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
सुबह स्थानीय लोग टहलने के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए थे। उन्हें दो अज्ञात लोगों का शव दिखाई दिया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। दोनों व्यक्तियों की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास थी।