Varanasi के कैथी में गंगा किनारे मिली लाश, पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी
Varanasi : गंगा किनारे कैथी में 35 वर्षीय युवक की लाश मिली। बुधवार को दोपहर लाश मिलने की जानकारी चौबेपुर पुलिस को दी गई। पुलिस युवक के शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक की लाश दोपहर गंगा किनारे लगी। घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। मृत युवक के शरीर पर मफलर, लोवर, स्वेटर और जैकेट था। चौबेपुर थाने का काम देख रहे सेकंड अफसर एसके शुक्ला ने बताया कि अनुमान है कि युवक ने गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस घर के लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।