Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

गंगा में मिली लाश : लोगों के बताने पर पुलिस को पता चला, इलाकाई दरोगा बोले- कहीं से बहकर आया शव

Varanasi News : मदरवां में गुरुवार की सुबह गंगा किनारे एक शख्स की लाश उतराई दिखी। मदरवां के नजदीक भोला घाट पर गंगा किनारे लाश मिलने की जानकारी पर लंका पुलिस पहुंची।

गंगा से लाश को बाहर निकलवा कर पुलिस ने कब्जे में लिया। मरने वाले के पगचीन की कोशिश की जा रही है।

चौकी इंचार्ज नगवां जितेंद्र मौर्या ने बताया कि लाश करीब तीन से चार दिन पुरानी लग रही है।

चौकी इंचार्ज ने कहा कि लाश कहीं से बहकर आई है। पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है। मरने वाले की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है।

You cannot copy content of this page