घर से लापता महिला की नदी में उतराई मिली लाश : बच्चों के साथ मायके में रह रही थी, पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजा
Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के पूरे धुसाह गांव स्थित घर से लापता महिला की लाश शुक्रवार की रात धौरहरा के पास गोमती नदी में उतराया मिला। परिवारवालों का कहना था कि मृतक पूनम यादव (30) मंदबुद्धि की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, पूनम की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके सात और चार साल के दो बच्चें हैं। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बच्चों के साथ मायके में ही रहती थी। बताया जाता है कि 23 मार्च की रात वह मायके से बाहर निकली। इसके बाद लापता हो गई। परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं पता न चलने पर उन्होंने रात में थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवारवाले उसकी तलाश कर ही रहे थे कि शुक्रवार की रात धौरहरा गांव के सामने गोमती नदी में उसका उतराया शव मिला। परिजन शव लेकर घर चले आये और पुलिस को सूचना दी।