Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

शिवाला के एक पार्क में मिला वृद्ध का शव: जेल से छूटने के बाद से था परेशान, पुलिस परिवार वालों को ढूंढ रही

Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित रत्नाकर पार्क में गुरुवार सुबह एक वृद्ध का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची तो देखा कि मृतक के गले मे नायलॉन की डोरी थी और उसके जेब में एक हज़ार रुपए भी थे। मृतक के गले की डोरी एक पेड़ की टहनी से बंधी हुई थी और वह टहनी पेड़ से टूट कर गिर गई थीं। देखने से लगता है कि शायद मृतक ने फंदा लगाया होगा और भार काफी देर तक टहनी नहीं सह पाई होगी और रात किसी समय टूट गई होगी। वृद्ध की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हुई। वृद्ध का नाम मो. जारिफ (67) था और वह चुर्क सोनभद्र का निवासी था। विगत दिनों से वह इलाके रह रहा था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। वही स्थानीय निवासियों का कहना है कि मृतक अक्सर उनसे चर्चा करता था कि वह किसी मामले में वर्ष 2014 में जेल चला गया था और वर्ष 2021 तक वह जेल में था। जब वह जेल से छूटकर अपने गांव पहुचा तो उसका परिवार उसको वहां नही मिला। जिंससे वह काफी परेशान रहता था। बतायां का रहा है कि मृतक कल की-पैड वाले मोबाइल का चार्जर तलाश रहा था। पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक ने भी मौके की जांच कर साक्ष्य संकलन किया है। पुलिस शव को मर्चरी में रखवा दिया है। भेलूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को खोजकर शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page