ललिता घाट पर मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव : लोगों ने पुलिस को सूचना दी, शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस
Varanasi : दशाश्वमेध थाना के ललिला घाट पर बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को कबीरचौरा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात ललिता घाट पर पड़े बुजुर्ग के शव पर लोगों की नजर पड़ी। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने भी मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। हालांकि कोई मृतक को पहचान नहीं सका। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही मृतक के बाबत किसी भी तरह की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है।