Breaking Crime Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

धान की खेत में युवती का मिला शव, मचा हड़कंप

Varanasi News :पिंडराफूलपुर थाना क्षेत्र के मानापुर गांव के सामने हाईवे के किनारे मंगलवार की शाम एक 22 वर्षीय युवती का शव धान के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे हाइवे पर खेत में घास काटने कुछ महिलाएं गई थी। उसी समय धान के खेत में एक युवती जिसका सिर कीचड़ में धंसा हुआ देख महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार व एसओ दीपक कुमार ने बारिश के बीच किसी तरह शव को खेत से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

काफी प्रयास के बाद भी उक्त युवती के शव की पहचान नही हो पाई। एसीपी प्रतीक कुमार के मुताबिक पीली सलवार सूट पहने युवती सांवली रंग की है और वेशभूषा से गांव की युवती लग रही है। वहीं एसओ ने बताया कि यह घटना दोपहर के बाद की लग रही है। ग्रामीणों के मुताबिक शव के एक तरफ कायदे से चप्पल का होना और औंधे मुंह युवती का सिर कीचड़ में होना तथा गले पर काला निशान होना हत्या की तरफ संकेत दे रहा है। एसओ ने बताया कि पीएम और शिनाख्त के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

You cannot copy content of this page