Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

मौनी बाबा की कुटिया पर रह रहे बुजुर्ग की खून से सनी लाश लाश मिली : तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया FIR, पूछताछ के लिए उठाए गए तीन संदिग्ध

Varanasi : छितौनी में कान्हा उपवन के पास मौनी बाबा की कुटिया पर तकरीबन 20 साल से रह रहे सूर्यबली यादव ‘बाबा जी’ (65) की हमलावरों ने हत्या कर दी। जानकारी गुरुवार को सुबह हुई। गांव के कुछ लोग कुटिया की तरफ आये तो खून से सनी लाश देखकर पुलिस को बताया।

अखरी चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी पहुंचे। लोगों से बात किये तो पता चला कि खनांव के रहने वाले सूर्यबली यादव की लाश है। वह आश्रम पर ही रहते थे।

हत्या की जानकारी पर सूर्यबली के घरवाले पहुंचे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गंगा किनारे आश्रम के पास धर्मेंद्र मिश्र (बाबा जी) भी रहते हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शाम को सूर्यबली यादव अंदर बने कमरे में सोने चले गए।

रात में तकरीबन नौ बजे नींद खुली तो वहां अक्सर आने वाला एक आदमी कुछ लोगों के साथ चबूतरे पर बैठा मिला। उन्होंने डंडे से मारा और फालतू लोगों को बैठाने के लिए डांटने लगे।

इसके कुछ देर बाद चिल्लाने की आवाज आई। कुछ ही देर बाद दो लोग गंगा किनारे की तरफ से भागने लगे। एक आदमी कान्हा उपवन गेट की तरफ से निकला।

सूर्यबली के पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी। उन्हें तीन बेटे और दो बेटियां हैं। सूर्यबली छह भाइयों में पांचवे में नंबर पर थे। बड़े बेटे सुरेश ने बताया कि 20 साल से ज्यादा समय से आश्रम पर ही रहते थे। कभी-कभी आयोजन में ही घर आते थे।

हत्या के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ में लोगों ने बताया कि अक्सर यहां जोड़े के साथ लोग आते हैं और शराब, गांजा पीने के साथ अय्याशी करते हैं। बाबा इसका विरोध करते रहते थे। आश्रम के पास तीन महीने पहले जाली लगाकर बाउंड्री बनाई गई है।

दो गेट लगे हैं जिसमें अंदर से ताला बंद है। हमलावर कैसे अंदर आये और कैसे बाहर गए इसकी पुलिस और घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। कान्हा उपवन में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है। पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page