रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक की लाश : शरीर पर था पीले रंग का टी-शर्ट, काले रंग का शर्ट और लोअर, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
Varanasi : अहरक गांव के लोग सुबह टहलने निकले थे। बनारस से जौनपुर की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन के किनारे 23 साल के युवक की लाश देखा। जानकारी बड़ागांव पुलिस को दी।

पहुंची पुलिस का युवक के बैग में धुम्रपान और नशे का सामान मिला। युवक के शरीर पर पीले रंग का टी शर्ट, काले रंग का शर्ट और लोअर था। आशंका है कि रात में किसी समय जौनपुर जा रही यात्री ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौत हुई है। पुलिस युवक के पहचान की कोशिश कर रही है। घटना शुक्रवार देर रात की है। शनिवार को सुबह लोगों के बताने पर पुलिस पहुंची थी।