Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

खेत में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Varanasi News: वाराणसी जनपद में मंगलवार को लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में खेत में एक युवक का शो मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर कई जगह कटे के निशान थे ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या की गई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है ऐसे में उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जो मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

दरअसल, लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर इलाके के रहने वाले ग्रामीण मंगलवार को सुबह खेत की तरफ टहलने के लिए गए थे। टहलते समय ग्रामीणों ने देखा कि खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई।ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो मृतक को कोई भी पहचान नहीं पाया। उसके बाद उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और लोगों से पहचान करने की अपील की गई।

इसके अलावा पुलिस द्वारा आसपास समेत जिले के अन्य थानों को भी फोटो भेजा गया है और गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। दोपहर तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। ऐसे में पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।वहीं अज्ञात युवक का शव मिलने के मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा भी चल रही है। कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि किसी बाहरी युवक की किसी दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों द्वारा ऐसा कदम उठाया गया होगा।

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है ऐसे में शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भी जांच पड़ताल में जुटी है।

You cannot copy content of this page