रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश : शिनाख्त नहीं हो सकी, पुलिस कर रही प्रयास
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर बीरापट्टी रेलवे स्टेशन के बीच दल्लीपुर गांव के पास नहर पुलिया के समीप एक अज्ञात 26 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटी हुई लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है।
सुचना पर पहुंची GRP एवं स्थानीय पुलिस काफी देर तक शिनाख्त का प्रयास किया सफलता न मिलने पर लाश को शिवपुर मर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक काले रंग का पैंट एवं मटमैले कलर का शर्ट पहने हुए है और उसकी जेब से कोई परिचय पत्र बरामद नहीं हुआ है।