Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

चाकू से जानलेवा वार, केस दर्ज : जख्मी युवक को भाई ने लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के लंका-अस्सी मार्ग पर सहोदरवीर पुल से करीब 50 मीटर आगे मनबढ़ ने सोमवार की शाम करीब 8.30 बजे चाकू से हमला कर एक शख्स को घायल कर दिया। घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

घायल युवक के बड़े भाई चंदन के मुताबिक, अस्सी क्षेत्र में केशव तिवारी के मकान में जनरल स्टोर का दुकान है। सुनील किसी काम से वहीं गया था। आरोपी उमेश दत्त तिवारी सोमवार रात में अपने पिता केशव तिवारी से झगड़ा कर रहा था। वहां मौजूद सुनील बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गया। इस बात से आक्रोशित उमेश ने सुनील के पेट में चाकू से वार कर दिया। पेट में चाकू लगते ही सुनील लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद सुनील के बड़े भाई चंदन पटेल लोगों के सहयोग से तत्काल घायल सुनील को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराए। पुलिस ने सुनील के बड़े भाई चंदन की शिकायत पर मंगलवार रात आरोपी उमेश दत्त तिवारी के खिलाफ हत्या के प्रयास मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

मनबढ़ किस्म का है आरोपी

स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी उमेश दत्त तिवारी मनबढ़ किस्म का है। वह अक्सर शराब के नशे में स्थानीय लोगों के उलझ कर गाली-गलौज, मारपीट करता रहता है। उसके वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस नहीं करती गश्त

भेलूपुर थाना क्षेत्र में जिस जगह सुनील को चाकू मारी गई वह अस्सी चौकी क्षेत्र में आता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इधर कभी गश्त करने नहीं आती। सहोदरवीर पुल के पास शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। आए दिन नशेड़ी गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। नशेड़ियों की वजह से रास्ते पर लोगों का चलना दुस्वार हो गया है।

You cannot copy content of this page