ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत : साथी घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अंतर्गत ओवर ब्रिज के पिलर न. 66/ 67 के नीचे शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक शैलेन्द्र कुमार सिंह (35) की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक धनेसरी (सिंहापुर) का निवासी था। वहीं पीछे बैठा शकील नामक युवक घायल हो गया।
चौकी प्रभारी हरहुआ सचिन कुमार पटेल के अनुसार घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को मय ट्रक सहित गिरफ्तार कर बड़ागांव थाने भेज दिया। मृतक के डेड बॉडी को चौकी लाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
ग्रामप्रधान अमित कुमार व मृतक के पिता अखिलेश सिंह के अनुसार मृतक की 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। चौकी प्रभारी के अनुसार ट्रक सोनभद्र से बालू लेकर जलालपुर (जौनपुर) जा रही थी। मृतक सुध्धिपुर स्थित अशोक ले लैंड कम्पनी में मैनेजर था और घायल शकील निवासी दासेपुर हरहुआ कम्पनी में मैकेनिक था। रोज की भांति वापस घर लौट रहे थे कि इसी बीच ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया और मृतक बाइक चालक ट्रक के चक्के के नीचे आ गया जिससे दर्दनाक मौत हो गई ।पुलिस नियमानुसार कार्यवाही कर लाश को शव गृह भेज दिया।