Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

दुर्घटना में जख्मी साइकिल सवार की मौत : घर पर हैं पत्नी और तीन बच्चे, जानते हैं किस तरह हुआ था हादसा?

Varanasi : दुर्घटना में जख्मी हुए साइकिल सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल, बलोई देवजी (फूलपुर) के रहने वाले अशोक पटेल (66) मंगलवार की शाम फूलपुर बाजार से साइकिल से अपने घर जा रहे थे। फूलपुर से ईंट लदी ट्रैक्टर सिंधौरा की ओर जा रहा थी। दुर्घटना शाम तकरीबन 6 बजे हुई थी।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर हाल में जख्मी हो गए थे। बीएचयू ट्रामा सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

You cannot copy content of this page