अज्ञात वाहन के टक्कर से अधेड़ की मौत : ट्रेवल कंपनी में करता था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत रिंग रोड फेस- 2 पर अलसुबह करीब 5 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सुचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के करधना गांव निवासी राजेंद्र तिवारी (48) वाराणसी स्थित किसी ट्रेवल कंपनी में गाड़ी चलाने का काम करता था। सुबह वह अपनी बाइक से ट्रवेल एजेंसी जा रहा था की रास्ते में कोईराजपुर गांव के समीप यह घटना घटित हो गई। अंधेरे का फायदा उठाकर टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।