सड़क दुर्घटना में युवक की मौत : इलाज का बहाना बनाकर सड़क किनारे छोड़ भागा कार सवार, पुलिस तालाश कर रही
Varanasi : फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर -मंगारी रोड पर बुधवार को दोपहर में एक आल्टो कार के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई। मौत के बाद आल्टो कार सवार इलाज के बहाने उसे सड़क के किनारे छोड़ कर भाग निकले।
बताया जाता है कि मंगारी के समीप विपरीत दिशा से आ रही आल्टो कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क गिरा और बेहोश हो गया। आसपास के लोगों के विरोध जताने पर वह बाबतपुर स्थित एक निजी अस्पताल अपनी कार से ले गया। जहा चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने पर उसे शहर ले जाने के नाम पर कार में बैठाया और थोड़ी दूर जाने के बाद सड़क के किनारे शव को उतार कर भाग निकला।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई। वही कार सवार फरार हो गए। देर शाम मृतक की शिनाख्त मुकेश कुमार पांडे उम्र 32 वर्ष निवासी इंद्रवार बीरापट्टी थाना बड़ागांव के रूप में हुई। वही बाबतपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव ने बताया कि अल्टो गाड़ी की भी पहचान हो गई है अतिशीघ्र गाड़ी और उसके मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा।