संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत: पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया, युवक ट्रेवल्स का काम करता था
Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अवलेशपुर सौरभ विहार कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रह रहे सुधीर कुमार राय (42) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वो सड़क किनारे गिरे पड़े हुए थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी ने मृतक सुधीर राय के शव को बीएचयू स्थित मर्चरी में रखवा दिया।
मृतक की पहचान उसके पास से मिले मोबाइल, आधार कार्ड से हुई। मृतक सुधीर कुमार राय सासाराम बिहार के निवासी हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है। परिजनों के मुताबिक मृतक को हृदयाघात की बीमारी थी जो पहले दो बार आ चुका था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी व जिंदगी से परेशान होने की बात लिखी गई है। घटना के बारे में जानकारी होने पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को एक लड़का तथा एक लड़की है। वह ट्रेवल्स का काम करता था।