रेलिंग से गिरकर बुजुर्ग की मौत: परिवार में मचा कोहराम, इस थाना क्षेत्र की घटना
Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत बड़ी गैबी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले शिवबली सिंह (85) की रेलिंग से गिर कर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकोहरा बड़ागांव के रहने वाले शिवबली सिंह बड़ी गैबी क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में अपने छोटे बेटे अरविंद के साथ रहते थे। रोजाना की भांति आज भी वो छत पर टहले गए थे। इसी दौरान अचानक चक्कर आने से संतुलन बिगड़ गया और चार मंजिल से नीचे गिर गए। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा डॉ. धनंजय सिंह बंगलौर रहते है। छोटा बेटा अरविंद बनारस में ही दवा का व्यपार करता है।