Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

हादसे में घायल महिला की मौत : ग्रामीणों ने सड़क जाम किया, पुलिस पर लगाया आरोपित को छोड़ने का आरोप

Varanasi : फूलपुर थाना अंतर्गत फत्तेपुर ताड़ी निवासी विनोद उर्फ बबलू की पत्नी ममता (40) जो हादसे में घायल हो गई थी, की बुधवार को मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने गुरुवार सुबह शव रखकर ताड़ी बाजार में मुख्य सड़क जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।

जानकारी के मुताबिक, फत्तेपुर ताड़ी निवासी विनोद उर्फ बबलू रामपुर स्थित अपने ससुराल आया था। ससुराल से पत्नी ममता तथा ढाई साल की पुत्री विधि को मंगलवार शाम सात बजे बाइक से लेकर जा रहा था। बाइक नथईपुर के पास पंचर हो गई। इसके बाद विनोद बाइक लेकर आगे और पीछे उसकी पत्नी ममता पुत्री को गोद में लेकर पैदल ही जाने लगी। तभी पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। ममता के सिर में व बच्ची के कमर में गम्भीर चोट आई। थोड़ी ही दूर पर खड़े पुलिसकर्मियों ने धक्का मारने के बाद गड्ढे में पलटे बाइक सवार को बाहर निकाला। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को एम्बुलेंस से पीएचसी भेजा जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। बेटी को बाबतपुर स्थित एक निजी अस्पताल और मां को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

मंगलवार रात्रि में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार रात लेकर परिजन घर पहुंचे। सुबह बाबतपुर -जमालपुर मार्ग पर ताड़ी बाजार में शव बीच सड़क रख चक्का जाम कर दिया। आरोपित को पुलिस की ओर से छोड़ देने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम न्यायिक शिशिर व नायब तहसीलदार श्वेता सिंह पटेल व कार्यवाहक थाना प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी, कठिराव चौकी इंचार्ज विवेक पाठक ने उन्हें समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दिन ही रात में दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page