गश खाकर गिरे कांवरिया की Death : Prayagraj से Banaras आ रहे थे संतलाल, Bhadohi के इस जगह के रहने वाले थे
Abhishek Tripathi
Varanasi News : कांवरियों के लिए सुरक्षित लेन पर शुक्रवार की भोर में गश खाकर गिरे कांवरिया की मौत हो गई। डंगहरिया के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप के पास की घटना कहीं जा रही है।
भोर में प्रयागराज से जल लेकर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को जल चढ़ाने जा रहे है भदोही के सुरियावां थानांतर्गत पूरे गड़रिया गांव निवासी संतलाल (63) भोर में अचानक चक्कर खाकर हाईवे पर गिर कर पड़े।

साथियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाने के एसआई राजेश कुमार मौर्या ने 108 सरकारी एम्बुलेंस से कांवरिया को अचेतावस्था में इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया।
SO आनन्द चौरसिया ने बताया कि कावरियां की मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दैरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों शव लेकर घर चले गए।