राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत : वन विभाग के दरोगा ने कराया पोस्टमार्टम, Heat Stroke लगने से मौत की पुष्टि
Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र के सारंग नाथ कॉलोनी निवासी बिंदु पांडे के घर के गेट के पास शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे राष्ट्रीय पक्षी मोर उड़ते हुए आकर गिर पड़ा। बिंदु पांडे ने मोर को हाथ में उठाया।

मोर की मौत चुकी थी। लोगों की सूचना पर अपने टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के दरोगा अविनाश राय ने मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर का चिरईगांव ब्लाक पर पोस्टमार्टम कराया। वन क्षेत्राधिकारी डॉ. अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने Heat Stroke से मोर के मरने की पुष्टि की है।