देर रात ड्यूटी कर सोने गए सब इंस्पेक्टर की मौत : सुबह साथी पुलिसकर्मियों को हुई जानकारी, महकमे में शोक
Varanasi : चोलापुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। पुलिस ऑफिसर दी गई जानकारी के मुताबिक, जैसवारा विजय कुमार (42) पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी बाड़ी तरया, भीटी, गोलाबाजार, गोरखपुर सोमवार की देर रात ड्यूटी के बाद अपने कमरे पर चले गए। मंगलवार को सुबह देर तक आवास से बाहर न निकलने के पह SHO चोलापुर द्वारा आवास पर जाकर देखा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था।
आवाज लगाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़कर देखा गया। दरोगा विजय कुमार कमरे में बेहोश पड़े थे। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जैसवारा विजय कुमार कर्मठ, मृदुभाषी और जनता में अच्छी छवि वाले उप निरीक्षक थे। चोलापुर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनकी असामयिक मृत्यु से अपूरणीय क्षति हुई। सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक है। उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन के शहीद स्थल पर शोक सलामी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
