करंट से युवक की मौत : सप्ताह भर पहले हुई थी बेटी, परिवार में कोहराम
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांग कला निवासी 24 वर्षीय अरविंद कुमार पटेल सोमवार को भोर में घर से किसी काम से निकला और करंट की चपेट में आ गया।
सूचना पर पहुंचे परिजन उसे पास के नीजी चिकित्सालय में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसे एक सप्ताह की एक पुत्री है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।