संदिग्ध हाल में युवक की मौत : लोगों के बताने पर पहुंची पुलिस, मरने वाले को बताया शराब का लती
Varanasi : रविंद्रपुरी में संदिग्ध हाल में अनिल पटेल नामक युवक की लाश मिली। लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दिया। SHO भेलूपुर पहुंचे। लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
SHO रमाकांत दुबे ने बताया कि युवक शराब का आदी था। आए दिन शराब पीकर घूमता रहता था। युवक का शव रविंद्रपुरी स्थित पद्मश्री चौराहे के पास पड़ा हुआ था।

कहा कि युवक के पिता हनुमान पटेल ने बताया है कि अनिल पटेल शराब का आदी था। अनिल पटेल लंका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास गली में रहता था। पता चलने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। घटना रविवार की है।