Crime Varanasi 

Online Food Company में थे Delivery Boy, झपट लिया था राहगीर का Mobile, इस तरह से पकड़े गए

Varanasi : मंडुआडीह पुलिस ने झपट्टाबाजी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति का मोबाइल छीना था। मंडुआडीह पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि तीन युवक लॉकडाउन में बेरोजगार हुए। उन्होंने जीविका चलाने के लिए लहरतारा क्षेत्र में एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया।

मोबाइल छीनने की घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने श्रेष्ठ उर्फ नेपाली निवासी निराला नगर (सिगरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया, हम तीन दोस्त होम डिलीवरी फूड कंपनी में काम करते थें। लॉकडाउन होने की वजह से हम लोगों ने एंड्रॉइड मोबाइल छीना था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल विकास सिंह निवासी गोला गली (चौक) और हर्ष यादव को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।

You cannot copy content of this page