अपर पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग: स्वामी प्रसाद मौर्य के अमर्यादित बयान से नाराज है काशी के अधिवक्ता
Varanasi : सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी से काशी के अधिवक्ता नाराज है। मंगलवार को अधिवक्ताओं के एक समूह ने अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर स्वामी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आजकल नेता चर्चा में बने रहने के लिए अनाप शनाप बयानों का सहारा ले रहे हैं। वह यह भी नही समझ पाते कि उनकी ऐसी हरकत से समाज में उनकी छवि क्या बन रही है। रामचरित मानव पूरे हिंदू समाज का धर्मग्रंथ है। स्वामी प्रसाद ने हिंदू जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाई है।अधिवक्ताओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये हैं। यदि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती तो वह कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करेंगे।