Exclusive 

Social Media पर कार्रवाई की मांग : BHU Trauma Center में भरभरा कर गिरी मरीजों के वार्ड की फॉल सीलिंग

Varanasi News : BHU ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को अचानक मरीजों के वार्ड में भरभरा कर फॉल सीलिंग गिरने लगी। कहा जा रहा है, सुपर स्पेशलिटी सेंटर के पीएसपीटी कक्ष में हुए हादसे में एक महिला कर्मचारी घयला हो गई।

हादसे के बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। घायल कर्मचारी का उपचार करवाकर घर भेज दिया गया है। हादसे के बाद घटना का एक वीडियो सोशल क्लिप मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दावा किया जा रहा है कि फॉल सीलिंग गिरने के बाद वार्ड में इलाज करवा रहे मरीज काफी भयभीत हैं। सोशल मीडिया पर इस लापरवाही की जांच करवाकर फॉल सीलिंग लगाने वाली कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ट्रामा सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। वार्ड से मरीजों की शिफ्ट कर वार्ड में रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page