सीसीटीवी कैमरा और नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाने की मांग : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी क्वार्टर में घुसे चोर, बच्चों को डरा कर ले गए सामान
Varanasi : चितईपुर थाना क्षेत्र में भिखारीपुर स्थित हाईडिल कॉलोनी के चतुर्थ श्रेणी क्वाटर में रहने वाले अखिलेश कुमार के आवास में 10 मई की रात दीवार फांद कर चोर भीतर घुसे। बगल वाले कमरे में रखा उनका और उनकी पत्नी का पर्स, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड उठा लिये।
पर्स में 8 हजार रुपये था। आवाज सुनकर कमरे में सो रहे दोनों बच्चों की नींद खुलीं। चोर बच्चों को चाकू की नोक पर डरा धमकाकर भयभीत कर सामान लेकर निकल गए।

घटना की शिकायत भुक्तभोगी कर्मचारी ने सुंदरपुर पुलिस चौकी पर दी। पहुंचे पुलिसकर्मी छानबीन कर वापस लौट गए।
अखिलेश ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को पत्र देकर कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षाकर्मियों की नाईट ड्यूटी लगाने की मांग की है।