बार और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ : फायरिंग का आरोप, पुलिस ने लिखा मुकदमा
Varanasi : सिगरा चौराहे के पास बार और रेस्टोरेंट को कुछ युवकों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की रात यह घटना सीसी कैमरे में कैद है। घटना के बाद युवकों ने गुरुवार की शाम दोबारा रेस्टोरेंट पर पथराव किया। फायरिंग का भी आरोप है। सिगरा पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
रेस्टोरेंट के प्रबंधक के अनुसार, बुधवार की रात कुछ युवक बंद हो चुके प्रतिष्ठान को खुलवाने की जिद करने लगे। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद रात में मुंह बांधे 12 से 15 की संख्या में आए युवकों ने रेस्टोरेंट पर पथराव किया।
सिगरा चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर स्थित रेस्टोरेंट के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। सीसी कैमरे में यह पूरा वारदात कैद है। प्रबंधक की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।