PM मोदी के आगमन से पूर्व काशी पहुंचे Deputy CM बृजेश पाठक : साथ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद, व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा
Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह वाराणसी आ रहे हैं। सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पर PM की अगवानी जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे वहीं PM के आगमन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे। डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल भी वाराणसी पहुंचे हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टीबी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान से काशी की जनता को संबोधित करेंगे। पीएम यहीं से वाराणसी को तकरीबन 18 सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इधर पीएम के आगमन से पहले गुरुवार शाम प्रदेश के आला नेता वाराणसी पहुंचने लगे हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत शैलेश पाण्डेय ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का स्वागत किया। डिप्टी सीएम वाराणसी में पीएम के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेंगे, साथ ही वाराणसी के बीजेपी नेताओं के साथ मंत्रणा भी करेंगे।