बनारस में डिप्टी सीएम : Varanasi मंडल का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार बनारस पहुंचे बृजेश पाठक, बोले- जिले को सुंदर और सुव्यवस्थित किया जाएगा
Varanasi : डिप्टी सीएम और वाराणसी मंडल के प्रभारी बृजेश पाठक शुक्रवार को बनारस पहुंचे। कहा कि शहर और जिले को सुंदर और सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पहली बार प्रभारी बनने के बाद आया हूं। सभी को शुभकामनाएं। आप सभी से फीडबैक लेकर आगे विकास के सभी काम पूरे किए जाएंगे।
दरअसल, वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री का दायित्व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दिया गया है। प्रभारी बनने के बाद वह शुक्रवार को पहली बार आये। एयर पोर्ट और सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वह सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल के जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक और समीक्षा करेंगे। दो बजे से वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
साढ़े तीन बजे के करीब वह जिले में भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान वह CHC, PHC, गेहूं क्रय केंद्र, प्राथमिक विद्यालय भी जा सकते हैं। वहां से लौट कर इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम देखेंगे। रात विश्राम के बाद अगले दिन 30 अप्रैल को सुबह ईद के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दिन में 11 बजे चंदौली जाएंगे। वहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहां रात विश्राम कर अगले दिन वापस लखनऊ चले जाएंगे।
