Politics Varanasi 

Varanasi में डिप्टी सीएम : बोले केशव प्रसाद मौर्य- जीत का श्रेय PM Modi और CM Yogi जाता है, जनता ने विपक्ष को नकार दिया

Varanasi : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार की देर शाम बनारस पहुंचे। दूसरी बार उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनका पहली बार आगमन हुआ।

इसे देखते हुए अधिक संख्या में BJP के कार्यकर्ता बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में भव्य स्वागत हुआ।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि BJP ने बनारस सहित कई जिलों में ऐसा प्रदर्शन किया है जो राज्य के लिए एक मिसाल है। कहा कि जो परिणाम आया है उसने साबित कर दिया है कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है।

ढांचागत विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर BJP ने रिकार्ड जीत हासिल की। इस बड़ी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाता है।

केशव प्रसाद मौर्या नवरात्रि के पहले दिन शनिवार को सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भरैव का दर्शन-पूजन करने के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर केशव प्रसाद मौर्या का जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने स्‍वागत किया।

सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जैसा अपराध होगा वैसी ही कार्रवाई की जाएगी। जहां जरूरत होगी वहां बुलडोजर भी चलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व मंत्री शिवपाल यादव की मुलाकात पर कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सबके लिए समान भाव रखते हैं। इस मुलाकात का भी कोई अलग अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।

You cannot copy content of this page