उपजिलाधिकारी ने चुनाव को वैध ठहराया : डॉ. शशिकान्त दीक्षित ही होंगे श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् के जनरल सेक्रेटरी
Varanasi : श्री आर्य महिला पी.जी. कालेज चेतगंज के साभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् के जनरल सेक्रेटरी डॉ. शशिकान्त दीक्षित ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय ने महपरिषद् के दो समान्तर प्रबन्ध समितियों के विवाद के निस्तारण हेतु सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 की धारा 25 (1) के अन्तर्गत विहित प्राधिकारी / उपजिलाधिकरी, सदर, वाराणसी को सन्दर्भित किया था जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी, सदर, वाराणसी ने संस्था की मूल पत्रावली कार्यालय सहायक निबन्धक, फर्म, सोसायटी एवं चिट्स वाराणसी का अवलोकन एवं दोनों पक्षों के प्रस्तुत अभिकथन चुनाव कार्यवाही एवं लिखित, मौखिक बहस सुनकर बीते 27 फरवरी को निर्णय दिया कि संस्था की नियमावली की धारा 35 विशेष रूप से चुनाव के सम्बन्ध में प्राविधानित है इसमें स्पष्ट वर्णित है कि बैठक आहूत किए जाने एवं चुनाव हेतु स्थान निर्धारित करने का अधिकार जनरल प्रेमीडेट, चीफ सेक्रेटरी या जनरल सेक्रेटरी को ही हैं न कि ज्वाइंट चीफ सेक्रेटरी को है।
इस प्रकार तत्कालीन ज्वाइंट चीफ सेक्रेटरी हरिनारायण पाण्डेय द्वारा अनाधिकृत रूप में की गयी घोषणा के क्रम में सत्यनारायण पाण्डेय द्वारा सम्पादित चुनाव 28 फरवरी नियमावली के प्राविधानों के अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विहित रीति के अनुसरण किए बिना सम्पादित कराये जाने के कारण अवैध है तथा डॉ. शशिकान्त दीक्षित चीफ सेक्रेटरी जनरल सेक्रेटरी का चुनाव वैध घोषित किया। इस आदेश के उपरान्त संस्था की प्रबन्ध समिति का सभी विवाद समाप्त हो गया। इस प्रकार महापरिषद् द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान आर्य महिला पी.जी. कालेज का प्रबन्धक डॉ. शशिकान्त दीक्षित, आर्य महिला इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्री अमूल्य शर्मा, विद्या देवी श्री वी.डी. सोमानी आर्य महिला उच्च शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक श्री अम्बरीश अग्रवाल, आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल के प्रबन्धक डॉ. अनुराग दीक्षित, आर्य महिला बाल विभाग के प्रबन्धक डॉ. गौरव अग्रवाल प्रबन्धक के रूप में नियमित रूप से सुचारूप से संचालन कर रहे है। पत्रकार वार्ता में महापरिषद् के प्रतिनिधि सभा के प्रेसिडेन्ट डॉ. के.पी. अग्रवाल, आल इण्डिया काउन्सिल के प्रेसिडेन्ट प्रो. शम्भू उपाध्याय, कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष अमूल्य शर्मा एव सेक्रेटरी डॉ. अनुराग दीक्षित एवं ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी पूजा दीक्षित और श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् के तरफ से अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह भी उपस्थित थे।