बारीकी समझाई गई : पॉक्सो अधिनियम और JJ Act पर ट्रैफिक ऑडिटोरियम में कार्यशाला, पुलिस आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, एक्सपर्ट्स ने रखी अपनी बात
Varanasi : पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय 2015 (Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015) के बारे में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन ट्रैफिक आडिटोरियम में हुआ। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश थे।

कार्यशाला में सभी थानों पर तैनात पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। CP ने सभी अधिकारियों को पॉक्सो अधिनियम और JJ Act के प्रकरण में जांच के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि इन दोनों ही एक्ट में पीड़ित की किसी भी तरह की पहचान मीडिया या समाज के सामने उजागर न की जाए।

कार्यशाला में एक्सपर्ट्स द्वारा पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय 2015 (Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015) के विभिन्न पहलुओं पर संबोधित किया गया। इन कानूनों की बारीकी भी समझाई गई।