Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

BHU विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन को पहुंचे भक्त : सुबह से लगी रही कतार, भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

Varanasi : महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्त उमड़ रहे हैं। इसी क्रम बीएचयू के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया तथा मुरादे मांगी। मंदिर में दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों की अलग लाइन बनाई गई थी। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन करने के लिए भेजा जा रहा था। बीएचयू में रहने वाले सभी छात्र छात्राएं अपने हाथों से निकलकर बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। इस बार बीएचयू के छात्र छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था। इस बार सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया गया था कि वह अपना आई कार्ड साथ में लेकर आए ताकि किसी भी प्रकार की छात्र-छात्राओं को दर्शन करने में समस्या ना हो।

विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर वी.के. शुक्ला ने बताया कि आज महाशिवरात्रि के पर्व पर दर्शन-पूजन कर हवन किया गया है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गया कि विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति करता रहे और सभी लोग स्वस्थ और मस्त रहें। वही बीएचयू की छात्रा दिव्या शुक्ला मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंची थी उन्होंने बताया कि आज महाशिवरात्रि एक ऐसा पर्व है जब विश्वनाथ शिव शंकर के भक्ति का एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है जहां पर लाखों भक्तजन पहुंचते हैं। सभी लोग बाबा के दर्शन-पूजन करने पहुंचते हैं और अपनी मन की मुरादे पूरी करती है।

You cannot copy content of this page