भक्तों को करना होगा और इंतजार, अभी नही खुलेगा काशी के कोतवाल का दरबार
Varanasi : धर्म की नगरी काशी में मंगलवार से बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा सहित अन्य कुछ मंदिरों को भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिया गया। कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवथाओं के साथ दर्शन शुरू हो गया। पर काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दरबार अभी नही खुलेगा। मन्दिर महंत नवीन गिरी ने बताया कि कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है और मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मन्दिर खोलने के लिए और भक्तों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए जबतक कोई उचित व्यवस्था नहीं हो जाता तबतक दरबार नही खोलने का निर्णय मन्दिर महंत परिवार द्वारा लिया गया है।
महंत सुमित उपाध्याय ने बताया कि मन्दिर आने वाली गलियां सकरी है। गलियों में दुकानें भी है तो भक्त जुटेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में थोड़ी दिक्कत होगी। जबतक सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से बचाव से जुड़ी अन्य व्यवस्था नहीं हो जाती है तबतक दरबार भक्तों के लिए बन्द रहेगा। केवल नित्य आरती-पूजन नियमानुसार होगा।