Shootout At Varanasi : DGP बोले- ये नया उत्तर प्रदेश, यहां अपराधियों के लिए जगह नहीं, पुलिस आयुक्त और एनकाउंटर करने वाली टीम की सराहना, मिलेगा दो लाख रुपये इनाम
Varanasi-Lucknow : वाराणसी कमिश्नरेट के लक्सा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय यादव की गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों से पुलिस से हुई मुठभेड़ पर डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने कहा है कि हमारे सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मारकर उनका सर्विस पिस्टल लूटने वाले एनकाउंटर में मारे गए हैं। हमारी पुलिस टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी। हमने तय कर लिया था कि उन बदमाशों को ढूंढ निकालेंगे।

कहा, मारे गए दोनों बदमाश समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं। दोनों बदमाश आपस में सगे भाई थे। फरार अभियुक्त सहित तीनों बदमाश बिहार में ज्यूडिशियल कस्टडी से भागे थे। सभी बदमाश बिहार में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके थे। बिहार में तीन पुलिसकर्मियों के सरकारी असलहे लूटे थे।

दो बैंक डकैती के दौरान पांच लोगों को भी मार चुके थे। डीजीपी ने बताया कि हमने अपनी स्ट्रेटजी के तहत इन्हें वाराणसी से निकलने नहीं दिया। हमारे दरोगा की लूटी हुई पिस्टल बरामद हो गई है।


मारे गए बदमाशों से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल भी मिली है। वाराणसी पुलिस आयुक्त और उनकी टीम ने बेहतरीन काम किया है। एनकाउंटर वाली टीम को मेरी तरफ से दो लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि ये नया उत्तर प्रदेश है, यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मैं यूपी की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं।