Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

BHU में खत्म हुआ शोध छात्रों का धरना : पांच छात्रों के प्रवेश निरस्तीकरण के विरोध में पिछले धरनारत थे छात्र, बोले न्याय की जीत हुई

Varanasi : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पांच शोध छात्रों के प्रवेश निरस्तीकरण को पिछले 20 दिनों से चल रहा गतिरोध आज समाप्त हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने फैसले को वापस लेते हुए आज सभी 5 शोध छात्रों को प्रवेश बहाली की सूचना उनके व्यक्तिगत ई-मेल के द्वारा दे दी। शोध छात्रों ने अपनी इस जीत पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि यह सत्य की जीत है।

छात्रों ने कहा कि इस प्रकरण में पूर्णतया विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार था और एडमिशन के सात महीने बाद परिवर्तित उत्तर- कुंजी का हवाला देकर छात्रों का प्रवेश निरस्तीकरण अन्यायपूर्ण था और हमारी जीत के साथ यह साबित हुआ है। यह हम सबकी एकता और सामूहिकता की जीत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह एक कड़ा सबक है।
छात्र समुदाय के लिए यह जीत एक नज़ीर के तौर पर पेश की जाएगी। वहीं छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब विभाग पिछले 7 महीनों से लंबित हमारी डीआरसी, छात्रावास आवंटन और अन्य प्रक्रियाओं को यथाशीघ्र पूरा करें जिससे हमारी फेलोशिप चालू हो और रुके हुए शोध कार्य को प्रगतिपथ पर अग्रसरित किया जा सके।

You cannot copy content of this page