सर्व सेवा संघ बचाने के लिए धरना : इन लोगों के अमर रहने का नारा लगाया, बोले- हमारे ऊपर बुलडोजर चलाइए
Abhishek Tripathi
Varanasi News : प्रशासन द्वारा राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र को गिराने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में आदर्श ग्राम नागेपुर में शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया गया।
गांव के लोक समिति आश्रम में लोक समिति कार्यकर्ता सर्व सेवा संघ कैंपस को प्रशासन और सरकार के आक्रमण से बचाने के लिए इकट्ठे हुए।

धरने में लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर सर्व सेवा संघ पर अवैध कब्जा बंद करो, गांधी विचार पर हमला नहीं सहेंगे, महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण, विनोवा भावे अमर रहे के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
गांधी जेपी विरासत संघर्ष समिति के संयोजक रामधीरज ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद ही सर्व सेवा संघ के प्रांगण में सभी भवनों पर रेलवे विभाग ने चस्पा कर दिया गया था।

इसके विरोध में सर्व सेवा संघ में पिछले 50 दिन से अनिश्चिकालीन धरना चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कहा कि 10 जुलाई को वह सुनवाई करेंगे और उन्होंने प्रशासन को तब तक कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया।
धरने का नेतृत्व कर रहे लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि सरकार अब इस जमीन को जबरदस्ती हड़पना चाहती है।जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, हम इस धरोहर को बचाने के लिए इसी तरह विरोध करते रहेंगे।

ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि अगर इस धरोहर को ध्वस्त करना है तो पहले हमारे ऊपर से बुलडोजर चलाना होगा। धरने में नन्दलाल मास्टर, मुकेश प्रधान, रामधीरज भाई, अनीता, सोनी, श्यामसुंदर, पंचमुखी, रामवचन, शिवकुमार, सरोज, मधुबाला, तारा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। धरने की अध्यक्षता मुकेश प्रधान और संचालन नंदलाल मास्टर ने की।