किसी भी मुसीबत में डायल करें 1090 : महाविद्यालय में थानाध्यक्ष ने छात्राओं को किया जागरूक, पौधरोपण भी किया
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में मंगलवार को मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत ने महाविद्यालय की छात्राओं को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।थानाध्यक्ष ने छात्राओं को बताया की कोई भी समस्या आने पर पुलिस द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए महिला हेल्पलाइन 1090, वूमेन पावर लाइन 181, हेल्पलाइन 1076, 112 व जगह जगह थाने का नम्बर लिखा रहता है काल कर तत्काल पुलिस की मदद ले सकती है साथ ही आप सभी निर्भीक होकर पढ़ाई करे पुलिस आप सभी की सुरक्षा के लिए हर वक्त मौजूद है। थानाध्यक्ष ने छात्राओं को बताया की आते जाते रास्ते में कोई लड़का यही आपके साथ अभद्र टिप्पणियां, अश्लील प्रदर्शन या छेड़छाड़ करता है तो कालेज परिसर में एक बॉक्स लगाया जाएं उसमें आप उस लड़के का नाम पता स्थान लिखकर गोपनीय तरीके से डाल सकती है पुलिस प्रतिदिन उस बॉक्स को चेक करेगी और ऐसे लड़को के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण बनाए रखने हेतु पौधरोपण भी किया।


इस दौरान कालेज के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, ऐंटी रोमियों प्रभारी एसआई बलराम पाठक, प्रचार्या डॉ रिंकी सिंह, डायरेक्टर डॉ गरिमा सिंह, डॉ आशुतोष उपाध्याय, अमृता सिंह, योगेश सिंह, महिला कांस्टेबल रुचि सिंह, कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, रामजी यादव, वीरेंद्र, राजेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
छात्राओं ने कैंडिल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मिर्जामुराद के गौर गांव स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में मंगलवार को पुलवाला के आतंकी हमले में अमर शहीद हुए देश के सैनिकों की याद में छात्राओ ने कैंडिल जलाकर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व छात्राओं ने अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक शांति मार्च भी निकाला गोष्ठी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, प्राचार्या डॉ रिंकी सिंह, डायरेक्टर डॉ गरिमा सिंह, योगेश सिंह, अमृता सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, डॉ आशुतोष उपाध्याय, डॉ अंजना सिंह, मुकेश यादव, रामजी यादव, समेत छात्राएं उपस्थित रही।
