तमंचा दिखाकर लोगों को धमका था दिनेश : पुलिस ने पकड़ा, तमंचा के साथ दो कारतूस भी मिला
Chandauli : बलुआ थाने की पुलिस ने रामगढ़ स्थित यूपी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से शनिवार को तमंचा और दो कारतूस के साथ दरियापुर गांव निवासी दिनेश यादव को गिरफ्तार किया।
SHO बलुआ राजीव सिंह ने बताया कि गोविंद पांडेय नामक व्यक्ति द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि उनके कार में धक्का मारने के बाद नशे की हालत में एक युवक तमंचा दिखा कर उन्हें आतंकित कर रहा है।
सूचना मिलते ही बलुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तमंचा लहरा रहे दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दिनेश ने बताया कि देशी तमंचा दिखा कर वह लोगों को डराता-धमकाता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दिनेश का चालान कर दिया।
