किराए के मकान में फैला रहे थे गंदगी : देह व्यापार में शामिल 8 लोग दबोचे गए, संचालक को ढूंढ रही पुलिस
Varanasi : धर्म नगरी काशी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ वाराणसी पुलिस सख्त है। रविवार शाम को पुलिस ने विश्वनाथपुरी कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार के अवैध धंधे की सूचना पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो सगी बहनों सहित चार युवतियों और चार युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। हालांकि संचालक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

मिली जानकारी के मुताबिक, भेलूपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेवादा क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी के एक मकान को किसी ने किराये पर ले रखा है। उस मकान में अलग-अलग युवतियां आती रहती हैं। उन युवतियों के पास रोजाना सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग युवकों की आवाजाही लगी रहती है। शिकायत के आधार पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे ने फोर्स के साथ छापा मारा। पुलिस ने मकान से चार युवतियां और चार युवकों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। गिरफ्तार हुए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ का काम पूरा करने के बाद इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।